फांसी के फंदे में लटकती लाश मिलने के बाद कवर्धा के लोहारीडीह में फैली हिंसा, कच्ची घर को कर दिया आग के हवाले, गांव छावनी में हुई तब्दील
कवर्धा – रेंगाखार थाना अंतर्गत लोहारीडीह में एक युवक की मौत के मामले में गांव में बवाल हो गया। सुबह गांव के ही कचरू साहू नाम के युवक की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली। लाश मिलने के बाद गांव वालों ने आक्रोशित होकर गांव के ही रघुनाथ साहू पर हत्या की आशंका से हमला कर दिया।
इस बीच पूरे गांव वालों ने मिलकर रघुनाथ साहू के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की और घर में आग लगा दी। इस आगजनी में एक व्यक्ति की जिन्दा जलने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा अभी इसकी पुष्टि नही किया है। जो व्यक्ति की लाश मिली है उसकी शिनाख्त नही हो पाई है .
पुलिस फोर्स के साथ साथ एसपी को बंधक बनाने की कोशिश की गई। गांव में फैले हिंसा को देखते हुए एहतिहातन पुलिस के 400 से ज्यादा जवान यहां तैनात किये गए हैं। स्वयं एसपी, एडिशन एसपी समेत सभी अधिकारी मौजूद है। उपद्रवी गांव वालों को हिरासत में लिया जा रहा है। अब तक तकरीबन 80 से ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।