कवर्धा घटना के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर हमला, कही ये बात
रायपुर – छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जादू-टोने के शक में एक हफ्ते के भीतर 9 लोगों की हत्या के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सरकार की नाकामी का परिणाम है।
एक हफ्ते में 9 लोगों की हत्या, सरकार पर उठाए सवाल
कसडोल में 4 और सुकमा में 5 लोगों की हत्या के मामले पर बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय अंधविश्वास निवारण शिविर आयोजित किए जाते थे, लेकिन अब बीजेपी के लोग ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकार अंधविश्वास रोकने के बजाय इसे बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते मासूम लोग मारे जा रहे हैं।”
रेंगाखार जाएंगे भूपेश बघेल
कवर्धा में हुई घटना के बाद पूर्व सीएम बघेल रेंगाखार का दौरा करेंगे। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “मैं लोकसभा प्रत्याशी होने के नाते घटनास्थल पर जाऊंगा और हम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जांच समिति बनाएंगे। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटनाओं का होना बहुत गंभीर है।”
पुलिस पर लोगों का भरोसा टूटा
पूर्व सीएम ने पुलिस और प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सरकार की लापरवाही के कारण लोग इतने नाराज हैं कि पुलिस को गांव में घुसने तक नहीं दिया जा रहा। लोगों का पुलिस पर विश्वास खत्म हो गया है। गृह मंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होना बेहद शर्मनाक है और इसमें पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है।”
रिमोट से चलने वाली सरकार पर बघेल का तंज
बघेल ने कहा कि राज्य में रिमोट से चलने वाली सरकार से कड़े कदम उठाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने मांग की कि इस घटना की गहन जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
कवर्धा की घटना ने राज्य में कानून व्यवस्था और अंधविश्वास के प्रति सरकार के रुख पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।