पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर जमकर साधा निशाना, केंद्र की सभी योजनाओं का बन्दरबाँट कर रहे मंत्री
रायपुर – भाजपा एकात्म परिसर कार्यालय में आज की शाम पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा है। हमने कहा है कि प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं में राशि की बंदरबांट चल रही है। इसकी जांच कराई जाए और सरकार ने जो गड़बड़ी की है, उसके तहत कार्रवाई हो। उन्होंने जल जीवन मिशन के हाल ही में निरस्त किए गए टेंडर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री कभी राजनीतिक चश्मे से छत्तीसगढ़ को नहीं देखते। यहां की जनता को साफ पीने का पानी दिलाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत साढ़े 7 हजार करोड़ की राशि दी गई।
डॉ. रमन ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के सारे गाइडलाइन को बिगाड़ दिया गया, कमीशन खाया और टेंडर्स को निरस्त कर दिया, इसे निरस्त करने से फर्क नहीं पड़ेगा, जांच में लीपा-पोती होगी, यहां कौन कितना ज्यादा प्रतिशत कमीशन ले इसी बात का झगड़ा चल रहा है। प्रदेश के सारे मंत्री केंद्र की योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं। गांव के लोगों की सेवा करने का संकल्प लेने वालो को पानी की योजना में कमीशन लेते शर्म नहीं आती।