December 23, 2024

बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम की सरकार ने की छुट्टी

0
news-1200x565

रायपुर – बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम की सरकार ने की छुट्टी । कलेक्टर कांफ्रेंस में ज़िले के प्रदर्शन से सीएम नाखुश थे । मनरेगा योजना में कमजोर प्रदर्शन के साथ राजस्व मामलो में लापरवाही पड़ी भारी ज़िले में विकास योजनाओं की धीमी गति और कार्यशैली से सरकार थी नाराज़ । कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने नाराज़गी से दिये थे बस्तर कलेक्टर को हटाने के संकेत नक्सल प्रभावित ज़िले में अच्छै अफ़सर की थी सरकार को तलाश । केंद्रीय गृह मंत्री जी ने भी अपने प्रवास में नक्सल प्रभावित छेत्रों में साफ़ छवि की अफ़सरों को दायित्व देने की मंशा की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed