December 23, 2024

मुख्यमंत्री साय की हिंदी दिवस पर बड़ी घोषणा : राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेज में हिंदी में भी होगी पढ़ाई

0
cm-sai-7

छत्तीसगढ़ में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी। इसका एलान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया है। हिंदी दिवस पर उन्होंने ये घोषणा की है। चिकित्सक अब हिंदी मीडियम में पढ़ाई पूरी करेंगे। इस साल इसके लिए सरकार हिंदी में किताबें भी मुहैयार करवाएगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा- हमारी सरकार एक बड़ा निर्णय ले रही है। हिंदी दिवस मनाने की सार्थकता तभी है जब हम अपने काम-काज भी हिंदी में करें। शिक्षा के हर स्तर पर हिंदी को लागू करें। तो इसी क्रम में हमारी सरकार ने यह निर्णय लिया है की MBBS की पढ़ाई की व्यवस्था हम हिंदी में करेंगे। इस साल प्रथम सत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी उपलब्ध होगी।

CM ने आगे कहा- इसके लिए छात्र-छात्राओं की संख्या अनुरूप आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराने की निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी के मार्गदर्शन में काम हो रहा है। हम अपनी शिक्षा नीति को हर स्तर पर पुरानी मैकाले की साम्राजवादी के शिक्षा नीति से अलग कर रहे हैं। हमने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू कर दिया है।

CM साय ने आगे कहा- हमें इस बात की खुशी है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रैली में हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की थी। हिंदी में चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने का सबसे बड़ा लाभ हमारे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को होगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा- जो छात्र हिंदी मीडियम से होते हैं वो प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन अंग्रेजी की वजह से उन्हें चिकित्सा पाठ्यक्रम में कुछ दिक्कतें आती हैं, अब यह दिक्कत दूर हो जाएगी। इससे चिकित्सा शिक्षा के छात्र-छात्राओं का आधार भी मजबूत होगा और अच्छे चिकित्सक तैयार करने में इससे अधिक मदद मिलेगी। मातृभाषा में शिक्षा दिए जाने पर यह सबसे बड़ा लाभ होगा कि विषय की बारीकी को समझ पाएंगे इसे हम छत्तीसगढ़ में हर स्तर पर लागू करने के लिए संकल्पित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed