गणेशोत्सव एवं ईद त्योहार को दृष्टीगत रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेने को निर्देश – SSP संतोष सिंह
रायपुर – आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणेशोत्सव एवं ईद त्योहार को मद्देनज़र रखते हुए अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने कानून व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही न बरतते हुए उस पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । जिससे कोई भी छोटी घटना बड़ी रूप न ले सके। इसके साथ ही गणेशोत्सव के दौरान विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय – समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने कहा गया।
साइबर अपराधों में तत्काल पैसा होल्ड कराने और घरेलू हिंसा मामलों को गंभीरता से लेने को कहा।
नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया। नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। स्रोत पर कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया।अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।