December 26, 2024

राजनांदगांव से विभिन्न विभागों के कार्यालय स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं होने पर सड़क की लड़ाई लड़ेंगे-मधुसूदन यादव

0
IMG-20201104-WA0017

संवाददाता – कामिनी साहू


राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग हेतु संभाग कार्यालय परियोजना प्रबंधक एडीबी विभाग एडीबी प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सड़क विकास परियोजना लोक निर्माण विभाग का मुख्यालय दुर्ग स्थानांतरित किया जा रहा है जिससे राजनांदगांव के निवासीयों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।

जनहित के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव जी के नेतृत्व में स्थानांतरण आदेश की प्रतियां को जलाई गई एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग की गई कि आप अपने आदेश को निरस्त करें यदि आपको दुर्ग या अन्य जिलों में कार्यालय खोलने है तो आप बजट में प्रावधान करे और बीना किसी दूसरे जिले की हितों को आघात पहुंचाए नए कार्यालय की स्थापना करे यदि आपके द्वारा आदेश निरस्त नहीं कि जाती तो हमे सड़क की लड़ाई लड़ने और राजनांदगांव के हित मे आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। स्थानांतरण आदेश की प्रतियां को जलाने के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख जी, जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष सौरभ कोठारी, नेता प्रतिपक्ष युवा मोर्चा जिला महामंत्री किशुन यदु, कोमल राजपुत, भाजपा के मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुमीत सिंह भाटिया, गोलू गुप्ता, कचरू शर्मा, राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रहरि, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधु बैद, विजय राय, मनीभास्कर गुप्ता, शरद सिन्हा, अरुण देवांगन,कमलेश बंधे, रानू जैन ,गगन आईच, कमलेश सूर्यवंशी, आशीष डोंगरे, मोन्टू यादव, अरुण दामले, राजेश यादव , कमल सोनी, मुकेश ध्रुुव, चन्द्रभान जंघेल, मुकेश शर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, पिन्टू वर्मा, अमन जायसवाल,अभिषेक पांडे, उज्जवल कसेर, कमलेश लहरे, प्रियंक सोनी, अरुण साहू, दीपक त्रिपाठी,जय शर्मा,राजू वर्मा, आसु कसार, संजय रात्रे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *