राजधानी के शीतल होटल में पुलिस ने मारी रेड, 5 पुरुष और 11 महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा
रायपुर। राजधानी के शीतल होटल में पुलिस ने छापामार कार्यवाही की है। रेड के दौरान होटल के विभिन्न कमरों में 5 पुरुष और 11 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में मिले। इनमें से कुछ महिलाएं बेबीलॉन टॉवर के स्पा में काम करती हैं। महिलाओं का संबंध दुर्ग, रायगढ़, कोलकाता (पश्चिम बंगाल), हरियाणा और उड़ीसा से है। सभी 16 लोगों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिली कि तेलीबांधा क्षेत्र के मरीन ड्राइव के सामने स्थित शीतल होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं, जिनमें अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना तेलीबांधा और रक्षा टीम की संयुक्त टीम ने होटल पर रेड कार्रवाई की।