December 23, 2024

बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार पर धरना प्रदर्शन,राज्यपाल को सौपा ज्ञापन-बंगोदय सेवा समिति

0
FB_IMG_1723649883339

रायपुर – बांग्लादेश में हिंदू समाज के ऊपर जो अत्याचार हो रहा है उसके विरुद्ध में आज नगर पंचायत माना कैम्प के बस स्टैंड नेताजी चौक परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। तत् पश्चात बांग्लादेश में शांति बनाए रखने, सुरक्षा प्रदान करने एवं जिन जिन परिवारों का जान मान और संपत्ति की क्षति हुआ उन परिवारों का न्यायोचित क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाए एवं उन्हें हर संभव मदद किया जाए। यही मांगो के साथ समाज के सभी लोगों ने माननीय राज्यपाल के नाम राजभवन में ज्ञापन सौंपा।


इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से भारत सेवा आश्रम संघ रायपुर के सचिव स्वामी शिवरूपानंद महाराज, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, शहर जिला उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती ,भाजपा माना मंडल के अध्यक्ष रवींद्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष उर्मिला चौहान, समस्त पार्षदगण, स्वामी विवेकानंद सेवा समिति , स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स क्लब, यंग ग्रुप ,बंगोदय सेवा समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं नगर पंचायत माना कैम्प के जन प्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरीकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed