December 23, 2024

सावन के चौथे सोमवार बड़ा हादसा, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 12 जख्मी

0
file-photo_138-1-780x470

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा सोमवार के चौथे सोमवार को भगवान शिव के जलाभिषेक के समय हुआ. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे. हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर में भगदड़ कैसे मची. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम ने मौका मुआयना किया है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है. प्राथमिक सूचना के मुताबिक सबसे पहले जलाभिषेक की आपाधापी में यह घटना हुई है. मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है.

पहले जल चढ़ाने के लिए हुई थी धक्कामुक्की

हादसे में घायल आनंद कुमार उर्फ विशाल ने बताया कि यह घटना रात में करीब एक बजे की है. उस समय मंदिर में जल चढ़ाने वालों की भारी भीड़ हो गई थी. श्रद्धालु पहले जल चढ़ाने के लिए धक्कामुक्की करने लगे. देखते ही देखते यह धक्कामुक्की में भगदड़ में बदल गई. ऐसे हालात में जो लोग बाहर निकल गए, वो तो बच गए, लेकिन जो लोग अंदर फंसे रह गए, उनके ऊपर चढ़ कर पता नहीं कितने लोग निकल गए. इसकी वजह से स्थिति बेकाबू हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed