अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,पति निकला हत्यारा,अमेठी गांव के पेड़ पर लटकाया था हत्या कर
रायपुर – चरित्र को लेकर संदेह करने वाले पति ने पत्नी को मारकर पेड़ से लटका दिया और गुमराह करने के लिए आत्महत्या का स्वरूप दिया। पुलिस ने महज कुछ घंटों में मामले को सुलझा लिया। आरोपी पति भागने की फिराक में था पर पकड़ा गया। पुलिस ने मृतका के पति हरवंश धर्मा (28) गिरफ्तार कर लिया। दरअसल मंगलवार सुबह आरंग से लगे गांव अमेठी में एक युवती की लाश पेड़ में लटके हुई मिली। इसकी सूचना गांव के कोटवार ने पुलिस को दी। आरंग पुलिस, फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और साइबर क्राइम की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस को प्रथम दृष्टिया युवती की लाश देखकर लग रहा था की उसकी हत्या करके लाश को पेड़ पर लटकाया गया है। पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और अज्ञात हत्यारे की तलाश में लग गई। तलाश के दौरान अज्ञात महिला का नाम भूरी उर्फ रीवा धर्मा पति हरवंश धर्मा (20) निवासी तेलीबांधा के पुरैना क्षेत्र का होना पाया गया, जो किराए के मकान में रहते थे।
दरअसल रायपुर से सोमवार की शाम 7.30 बजे मृतिका एवं आरोपी पति हरवंश धर्मा दोपहिया वाहन से आरंग के गांव पिरदा जाने के लिए निकले थे। रास्ते में मृतिका द्वारा गांव जाने से मना करने पर आरोपी ग्राम अमेठी मोड़ पर रूका और सुनसान जगह पाते ही रात करीब साढ़े 9 बजे पूर्व प्लान के तहत मृतिका का दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर पास के पेड़ में बांध दिया। वह रात को ही रायपुर अपने ससुराल आ गया। आरोपी मंगलवार को रायपुर से भागने के लिए निकला था, जिसे आरंग पुलिस ने ग्राम रसनी में घेराबंदी करके पकड़ा। आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। मृतका के पति हरवंश को अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह था क्योंकि वह राजधानी एक स्पा में काम करती थी, जिसके कारण पति पत्नी के बीच में आए दिन झगड़ा होता रहता था। आरोपी पति हरवंश धर्मा ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।