मुख्यमंत्री जशपुर के लिए रवाना, मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में होंगे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर हेलीपैड से जशपुर जिले के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां सीएम मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने रवानगी से पहले पत्रकारों से बातचीत की और दौरे को लेकर कहा की आज मतदाताओं का अभिनंदन करने जा रहे हैं। उनका जो साथ भाजपा को दोनों चुनाव में मिला है ।
उनका आभार व्यक्त करने के लिए जशपुर में मतदाता अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अयोध्या दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या गए थे। प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए सब ने कामना की। राजधानी रायपुर में हुए गोली कांड को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि
कांग्रेस शासन में भी गोलीबारी हुई थी और पुलिस ने उस वक्त भी कार्यवाही की थी ….उसी प्रकार इस मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है… और प्रदेश की पुलिस असामाजिक तत्वों पर काबू करने में जुटी है….और बीते दिनों लॉरेंस ग्रुप के लोगों को भी प्रदेश की पुलिस ने पकड़ा था…इस मामले पर भी पुलिस पूरी तत्परता के साथ कार्यवाही कर रही है …