December 23, 2024

भारी बारिश के कारण , ये ट्रेने हुई कैंसल

0
Screenshot_2024-07-08-08-35-10-29_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

कल्याण और कसारा स्टेशन के बीच भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया। इस वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कुछ ट्रेन के समय में बदलाव और कुछ ट्रेन के यात्रा मार्ग को छोटा कर दिया गया है। मध्य रेलवे (CR) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि कल्याण और कसारा स्टेशन के बीच व्यवधान के बाद यातायात सीमित गति के साथ बहाल कर दिया गया। 

ये ट्रेने हुई कैंसिल :

सेंट्रल रेलवे ने भारी बारिश की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है। सेंट्रल रेलवे ने एक्स पर कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी दी है। इसमें 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी), 11010 (पुणे-सीएसएमटी), 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन क्वीन), 11007 (सीएसएमटी – पुणे डेक्कन), 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस) शामिल हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed