December 23, 2024

हाथरस कांड के मुख्य आरोपी मधुकर ने किया सरेंडर, 121 लोगों की मौत के बाद से फरार था एक लाख का इनामी, आज कोर्ट में पेशी

0
ras-860x484

हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी और आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है. इस बात की जानकारी वकील एपी सिंह ने दी थी. वहीं सरेंडर करने के बाद पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है. वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने यूपी पुलिस को देव प्रकाश मधुकर को सौंप दिया है, अब यूपी STF जांच कर सकती है. आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम भी था

बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर महिलाएं थीं. वहीं इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में नामजद आरोपी के तौर पर सिर्फ मुख्य सेवादार मधुकर का नाम है और सूरजपाल का नाम दर्ज नहीं किया गया है.इससे पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई.
परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान

यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से एक समिति गठित की गई है, जिसे इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं हाथरस हादसे में एसआईटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच रिपोर्ट सौंपी दी है, जिसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed