मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल से की मुलाकात
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचदंन से आज राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौजन्य मुलाकात की। खबरें आ रही है कि इस मुलाकात के दौरान सीएम ने राज्यपाल से कैबिनेट में रिक्त पदों के संबंध में चर्चा की है।
इस मुलाकात के बारे में सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आज मुलाकार के दौरान उन्होंने राज्यपाल से प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में चर्चा की।
बता दें कि साय कैबिनेट में फिलहाल दो मंत्री पद रिक्त है। एक पद पहले से रिक्त था और दूसरा पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद दिए गए उनके इस्तीफे से रिक्त हुआ है। जिसे भरे जाने को लेकर सीएम ने विस्तार से चर्चा की है।