मोक्षदा ममता चंद्राकर (Mokshada Mamta Chandrakar) को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (Indira Kala Sangeet University) की कुलपति पद से हटा दिया गया है। जिसका आदेश राज्यपाल के सचिव ने जारी किया है। साथ ही आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है।