जांजगीर-चांपा में बस ने 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत, बवाल के बाद बिलासपुर-शिवरीनारायण रोड पर चक्काजाम
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बिलासपुर-शिवरीनारायण मेन रोड पर मेहंदी गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार बस ने 5 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया. दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गई हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने बस में जमकर तोड़फोड़ की.
हादसे के बाद लोगों ने बिलासपुर-शिवरीनारायण रोड पर चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है.
शिवरीनारायण से पामगढ़ की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने 5 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल है. उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शिवरीनारायण पामगढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया. साथ ही कुछ लोगों ने बस को भी नुकसान पहुंचाया हैं. घटना के बाद मौके पर राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि पिछले 2 घंटे से लगातार ग्रामीण चक्काजाम में बैठे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक सूरज यादव अपनी बाइक में 4 सवारी बैठाकर गाड़ी चल रहा था. इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.