December 23, 2024

छत्तीसगढ़ के BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, क्या बोले रमन सिंह?

0
IMG_20240617_204009_copy_1024x653

छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा क्षेत्र से BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए. उनका कहना है कि भले ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वे एक सांसद के रूप में रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करते रहेंगे. 

इस पर वरिष्ठ बीजेपी नेता का बयान सामने आया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि चूंकि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सीट से 5.5 लाख वोटों से जीतकर सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. वे एक सांसद के रूप में शपथ ग्रहण कर चुके हैं

रमन सिंह ने कहा कि वह दो सदनों के सदस्य एकसाथ नहीं हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed