मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, अब तक 5 की मौत, रेस्क्यू जारी
पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सिलीगुड़ी से कोलकाता जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को माल गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी दी। हादसा निजबाड़ी स्टेशन पर हुआ। इस हादसे में अब तक 5 की मौत हो चुकी है। सूचना मिलते ही रेलवे और पश्चिम बंगाल सरकार के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कंचनजंघा एक्सप्रेस की दो बोगियां पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू जारी है।
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस कारण उनमें अंदर प्रवेश करना और यात्रियों को बचाना मुश्किल हो रहा है। आसपास के लोग भी बचाव कार्य में जुटे हैं। एक बोगी हवा में लटकी हुई है।