December 23, 2024

Balodabazar के नए एसपी सख्त, IPS विजय अग्रवाल ने संभाला पदभार

0
1500x900_3786939-untitled-71-copy (1)

बलौदाबाजार के नए एसपी विजय अग्रवाल Vijay Aggarwal ने आज दोपहर अपना नया पदभार संभाल लिया. बलौदाबाजार हिंसा Balodabazar violence के बाद सरकार देर रात एसएसपी सदानंद को हटाकर विजय अग्रवाल को नया एसपी अपॉइंट किया था.

chhattisgarh सरकार का निर्देश था कि अविलम्ब बलौदा बाजार पहुंच हालत को संभाले. विजय आज सुबह अंबिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में जाकर मत्था टेका और महामाया माई का आशीर्वाद लिया.

बलौदा बाजार में हुई तोड़फोड़ और हिंसा हिंसा में एसपी ऑफिस जल का खाक हो गया है. यही वजह है कि सीएसपी ऑफिस में अपना कार्यभार ग्रहण किया. ज्वाइन करने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि क़ानून व्यवस्था मैं ढिलाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तोड़फोड़ और हिंसा की घटना में लिफ्ट लोगों की पहचान की जाए. इसमें विशेष ध्यान दिया जाए की कोई भी निर्दोष व्यक्ति परेशान ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed