बृजमोहन अग्रवाल बने सांसद, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट हुई खाली, टिकट की रेस में कांग्रेस-बीजेपी के ये दावेदार शामिल
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अब सांसद बन गए हैं। उनके सांसद बनने के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई है। चर्चा है कि प्रदेश में साल के अंत में नगरीय निकाय चुनावों के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी हो सकते हैं। इस संभावित उपचुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी दावेदारी को मजबूत करने में जुट गए हैं।
छत्तीसगढ़ बनने के बाद से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बृजमोहन अग्रवाल का एकछत्र राज रहा है। उनके रहते हुए इस सीट से किसी और को भाजपा का टिकट नहीं मिला। पहली बार उनके सांसद बनने के बाद इस सीट से कई दावेदार सामने आ रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद इस सीट पर भाजपा के लिए नए चेहरे की तलाश चुनौतीपूर्ण होगी। वहीं कांग्रेस भी इस सीट पर अपने मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। अब देखना यह होगा कि इस उपचुनाव में कौन सी पार्टी बाजी मारती है और किसे जनता का समर्थन मिलता है।