मोदी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू, कुछ देर में 72 मंत्रियों के मंत्रालय का होगा आवंटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 72 मंत्रियों ने कल अपनी पद की शपथ ली है। वहीं मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम 5 बजे से शुरू हो चुकी है। इस बैठक में या उससे पहले मंत्रियों को मंत्रालय का बंटवारा कर दिया जाएगा।
बता दें प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल हैं। 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
कैबिनेट बैठक में कौन से नेता शामिल?
मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, ललन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी शामिल हैं।