December 23, 2024

मोदी शपथ ग्रहण से पहले राजघाट पहुंचे, सदैव अटल पर किया नमन

0
IMG-20240609-WA0041-860x475

एनडीए संसदीय दल के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

शपथ ग्रहण से पहले राजघाट पहुंचे मोदी, बापू को दी श्रद्धांजलि
शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद मोदी अटल जी की समाधि पर नमन करेंगे. फिर इसके बाद वॉर मेमोरियल जाएंगे.

मोदी के शपथ ग्रहण में इन देशों के मेहमान होंगे शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed