दिल्ली में मुख्यमंत्री साय ने मनाया पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का जन्मदिन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी सांसद एवं विधायक रहे मौजूद
अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी 9 जून को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। देश से लेकर विदेशों के नेता भी समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए है। वहीं इस दौरान दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद चिंतामणि महाराज, महेश कश्यप संतोष पाण्डेय सहित सभी नवनिर्वाचित सांसद गण । मंत्री राम विचार नेताम, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा सहित सभी विधायक गण के साथ नारायण चंदेल, ललित जैसिंघ, आकाश विग, तुषार चोपड़ा, गफ्फु मेमन एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना की है। वहीं श्री पांडेय ने शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया।