5 नक्सलियों को मौत पर बोले CM साय, नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचके ही दम लेगी
नक्सल प्रभावित नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनकी सराहना की है. CM ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि-
नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले के सीमाक्षेत्र ग्राम मुंगेडी, गोबेल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। नक्सलवाद के खात्मे के लिए शुरू हुई हमारी लड़ाई अब अपने अंजाम तक पहुंचके ही दम लेगी, इसके लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।
बता दें कि इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों की मौत की खबर है, वही 3 जावन भी घायल हुए है। 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ। दो दिन तक चले इस संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी और 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल है।