सीएम साय की नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक शुरू, जीते हुए सीटों की करेंगे समीक्षा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक सीएम विष्णुदेव साय ले रहे है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह और संगठन मंत्री पवन साय मौजूद है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जीते हुए सीटों की समीक्षा करना है।
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक का आयोजन हुआ.इस बैठक में सबसे पहले नए सांसदों का धन्यवाद दिया गया है. उसके बाद छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक शुरू हुई है. बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, किरण सिंहदेव सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद छत्तीसगढ़ बड़े नेता दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली में सबसे पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर सांसदों की मुलाकात होगी.इसके बाद पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों में सभी शिरकत करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी लीडर को जिम्मेदारी मिल सकती है.इनमें बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल का नाम सबसे ऊपर है.