बीजेपी की जीत के लिए पार्टी ने किया महायज्ञ, माँ काली से माँगा आशीर्वाद
रायपुर – 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने वाला है उससे पहले बीजेपी के 400 पार के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से राजधानी के प्राचीन काली मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया। इस महायज्ञ में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बीजेपी की जीत के लिए मां काली से प्रार्थना किया।
चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर रायपुर के प्राचीन काली मंदिर में महायज्ञ किया गया। महायज्ञ के दौरान पार्टी की सफलता और देश की प्रगति के लिए विशेष मंत्रों का जाप और हवन किया गया। इस महायज्ञ के माध्यम से बीजेपी ने अपनी एकजुटता और संकल्प को फिर से दोहराया है। पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ता आस्वस्थ्य नजर और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जताई।