तेज़ धुप में ड्यूटी करते यातायात आरक्षक भागीरथी कवर जी का आकस्मिक निधन
रायपुर – तेज़ धुप में ड्यूटी करते यातायात आरक्षक भागीरथी कवर का आकस्मिक निधन हो गया ।सिलतरा में वीआईपी ड्यूटी के दौरान चक्कर खाकर गिर गया और मौत हो गई।
आपको बता दे यातायात थाना भनपुरी में पदस्थ आर.क्र. 2694 भागीरथ कंवर की ड्यूटी दोपहर लगभग 12:00 बजे यातायात व्यवस्था हेतु लगाया गया था जो ड्यूटी पर रवाना होकर अपने ड्यूटी स्थल पर जा रहे थे कि लगभग 12:15 बजे ग्राम धनेली के पास बेचैनी महसूस होने पर स्थानीय मनिहारी दुकान के बेंच में बैठकर आराम कर रहा था कि अचानक चक्कर आने से गिर गया, इसी दौरान वहाँ से गुजर रहे रक्षित निरीक्षक अनीष सारथी ने देखा और तत्काल अपने चालक हमराह के साथ उपचार हेतु अपने शासकीय वाहन में बैठाकर बंजारी हास्पिटल भनपुरी लाया गया। बंजारी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा आरक्षक का बी.पी. एवम् ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया जो कि बहुत कम था और हालात ज्यादा खराब होने की स्थिति में तत्काल मेकाहारा रिफर किया गया जिसे हॉस्पिटल के एंबुलेंस वाहन से मेकाहारा लाया गया। जहा मेकाहारा के डॉक्टर द्वारा चेक करने पर आरक्षक का फौत हो जाना बताया गया। पीएम करने वाले डॉ द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया उनके हार्ट व किडनी में इंफ़ेक्शन का लक्षण दिखाई दिया है, मौत का निश्चित कारण पीएम रिपोर्ट के बाद ही ज्ञात होगा।