छत्तीसगढ़ में चल रहे सभी समर कैंप स्थगित, भीषण गर्मी की वजह से लगाई गई रोक, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
गर्मी की छुट्टियों में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में गर्मी प्रचंड रूप दिखा रहा है, वहीं इसका प्रकोप बच्चों में अधिक देखा जा रहा है, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में आयोजित हो रहे सभी समर कैंप्स को स्थगित कर दिया है। जिसका आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लू यानि हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में लगातार तापमान में वृद्धी से लोग हलाकान है। वहीं अधिकतम तापमान 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड से अधिक है। वहीँ आज गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए सभी समर कैंप्स को तत्काल स्थगित करने के आदेश दिए हैं।