December 23, 2024

LOK SABHA ELECTION 2024: मतदान की तैयारी हुई पूर्ण, सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम, इमरजेंसी केस के लिए हेली एंबुलेंस भी तैयार

0
v

छत्तीसगढ़ | LOK SABHA ELECTION 2024: छत्तीसगढ़ में होने वाले तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर तैयारीयां पूरी हो चुकी हैं. वही चुनाव-प्रचार का दौर भी थम गया हैं. मुख्य निर्वानच द्वारा भी सात सीटों पर होने वाले मतदान की पूरी कर ली गई हैं. मुख्य निर्वानच अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने जानकारी सेट हुए कहा हैं कि किसी भी मतदान दल के कर्मचारी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो उसको तत्काल बेस्ट से बेस्ट मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक अगर दूर दराज के मतदान केंद्र पर किसी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ती है तो रायपुर से तुरंत हेली एंबुलेंस को वहां के लिए रवाना किया जाएगा.

कल होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. दूरस्थ अंचलों में मतदान कर्मियों को मेडिकल से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो रायपुर एयरपोर्ट पर हेली एंबुलेंस के साथ ही हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर दूरस्थ अंचलों में भेज कर उनको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ के पहले और दूसरे चरण में भी इसका उपयोग किया गया था. इसके साथ ही कुछ घटनाएं हुई थी जिसमें कुछ जवान भी घायल हुए थे. उस दौरान भी इसका उपयोग किया गया था. इस दौरान घायल जवानों को सीधे दिल्ली के एम्स भी ले जाया गया था”

छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 306 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में 5 मई 2024 की स्थिति में कुल 2725 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया है. होम वोटिंग करने वालों में 1818 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 85 साले अधिक की है. 907 मतदाता ऐसे हैं जो कि दिव्यांग हैं. चुनाव आयोग ने ऐसे सभी 1818 मतदाताओं को मत पहले ही कास्ट करा लिए है

बता दें बता दें कि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर है. जिन सीटों पर मतदान है उसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है. 7 लोकसभा सीटों पर 15701 मतदान केंद्र हैं जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र हैं. सभी लोकसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा.

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक साथ लोकसभा सीटों पर सुरक्षा बलों की 202 कंपनियां तैनात रहेंगी. 7 लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हज़ार 285 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हज़ार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हज़ार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हज़ार 416 है.

सात लोकसभा सीटों में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 168 है, जिसमें पुरुष 142 और महिला 26 हैं. सरगुजा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 10 है जिसमें पुरुष 7 और महिला 3 हैं. रायगढ़ लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 13 है जिसमें 11 पुरुष और 2 महिला हैं. जांजगीर-चांपा लोकसभा में 18 अभ्यर्थी हैं. पुरुषों की संख्या 12 और महिलाओं की संख्या 6 है. कोरबा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 27 है जिसमें पुरुष 21 और महिलाओं की संख्या 6 है. बिलासपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 37 है. पुरुषों की संख्या 36 और महिला की संख्या 1 है. दुर्ग लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 25 है. पुरुष 22 हैं और महिलाओं की संख्या तीन है. रायपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 38 है जिसमें 33 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed