December 23, 2024

RAIPUR NEWS : रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट, 23 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

0
CG-ACCIDENT-NEWS-खड़ी-ट्रेलर-से-टकराई-ट्रेलर-1-घंटे-तक-फंसा-रहा-चालक-अस्पताल-पहुंचने-से-पहले-मौत-860x484

रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को होगी। रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में है और 9 विधानसभा में 2385 मतदान केंद्र में बनाए गए है। रायपुर लोकसभा में 23 लाख 75 हजार 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। रायपुर लोकसभा निर्वाचन में 11 लाख 86 हजार 504 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं 11 लाख 88 हजार 571 महिला मतदाता है। 304 तृतीय लिंग के मतदाता है। प्रत्येक मतदान केंद्रों में 3 बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। जिले में कुल 245 मतदान केंद्रों का चयन कर माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 954 मतदान केंद्रों का चयन कर उसमें वेबकास्टिंग कराई गई है। रायपुर में 857 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है। रायपुर उत्तर विधानसभा के 203 मतदान केंद्रों का महिलाएं संचालन करेगी। इसी प्रकार 7 मतदान केंद्रों का चयन दिव्यांगजनों के लिए किया गया है। 35 मतदान केंद्रों का संचालन युवा कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। 35 आदर्श मतदान केंद्र तैयार किए गए है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंदा्रें में न्यूनतम मूलभूत सुविधा के तहत रैंप, पेयजल, शौचालय, मेडिकल सुविधा एवं अन्य व्यवस्था की गई है।

मतदान केंद्र पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा
जिला प्रशासन ने मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। 80 से अधिक उम्र के मतदाताओं को वाहन की सुविधा रहेगी। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को भी घर से आने-जाने के लिए वाहन की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed