CG NEWS: आज का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ देर में कामगारों का करेंगे सम्मान,जशपुर और सीतापुर, बलौदाबाजार-भाटपारा में जनसभा को संबोधित करेंगे,
रायपुर । लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान का तारीख अब नजदीक आ रहा है. ऐसे में इन दिनों लगातार ही सभी पार्टियों के नेताओं के दौरों का सिलसिला जारी है. सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़, सरगुजा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर भी रहेंगे। इस दौरान सीएम साय जशपुर जिले के चुंदापाठ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश की जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं इस सन्दर्भ में आज मुख्यमंत्री साय प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।इससे पहले सीएम विष्णुदेव साय कुछ देर में कामगारों का सम्मान करेंगे।