CG BREAKING: अबुझमाड़ के जंगल में डीआरजी एसटीएफ़ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पक्षों में गोलीबारी जारी
CG BREAKING: बस्तर के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । यहां अबूझमाड़ में जवानों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ की टीमें अबूझमाड़ की जंगलों में मौजूद हैं। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले में जवान नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाके में हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि इस एनकाउंटर में नक्सलियों का कितना नुकसान हुआ है, यह अभी पता नहीं चल सका है