जीवन बचाना है सबसे बडी इंसानियत,ईद-ए- मिलादुन्नबी के मौके पर रक्तदान शिविर
रायपुर – मुस्लिम समाज की संस्थाओं ने मिलकर मुस्लिम हाल बैजनाथ पारा में आज रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए 80 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया । कोरोना महामारी के समय कितनी मात्रा में ब्लड जमा होना उन मासूम बच्चों को बहुत राहत देगा । इनके लिए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन , छत्तीसगढ़ ब्लड डोनेशन फॉउंडेशन, आशीर्वाद ब्लड बैंक ,इंटेलेक्चुअल फॉर्म, प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी, फ्रेंड्स ग्रुप,छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम फोरम, मुस्लिम हॉल कमेटी,प्रोत्साहन सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच, ब्रेनी स्टार स्कूल, मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ , तौहीद छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज फाउंडेशन, इस्लाहे इख़्वाना वेलफेयर सोसाइटी,आशिकी गरीब नवाज नवाज कमेटी, कौमी एकता छत्तीसगढ़,तेजस्विनी फॉउंडेशन जैसी तंज़ीमों ने मिलकर अच्छा प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में संस्थाओं का उत्साह बढ़ाने कई महानुभव उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता रहे संरक्षक सैय्यद फैसल रिजवी अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सचिव फहीम अंसारी, युवा विंग अध्यक्ष शाबान खान, सैयद सैलानी, सैयद फैसल ,मोहम्मद शाहबाज , तौशिप अशरफी, हाजी अब्दुल कलीम ,इरफ़ान सुल्तान ,अलीम रजा एजाज कुरैशी मोहम्मद अकील , मोहसिन शेख, शकील रज़ा, बाबा नवाब , रिज़वान, अनीता अग्रवाल , अमरीन खान , शमीम , और कई महानुभव ने इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया ।