देवभोग में हादसा:आकाशीय बिजली गिरने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत, पिता गंभीर रूप से हुआ घायल….
गरियाबंद ज़िले के देवभोग से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से पिता – पुत्री बुरी तरीक़े से झुलस गए है वही इस घटना में 6 वर्षीय बच्ची की मौके पर हुई मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है घायल पिता का देवभोग अस्पताल के ईलाज जारी है घटना देवभोग थाना क्षेत्र के लदरा गांव का है मृतिका बच्ची का नाम आरती सोम और पिता चबी राम सोम गंभीर…