CG 2nd Phase Voting Live Update: 6 विधानसभा क्षेत्रों में खत्म हुआ मतदान, यहां मधुमक्खियों के हमले से भागे मतदाता
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं, इन सीटों पर 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ समेत 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश की कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।, इन सीटों पर 41 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तीन लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता है। जो आप अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय दोपहर 3 बजे तक है वहीं शहरी क्षेत्रों में मतदान का समय शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।
CG Lok Sabha Election Live Update
CG Lok Sabha Election Live Update: 6 विधानसभा में खत्म हुआ मतदान, अब लाइन में लगे लोग ही डाल पाएंगे वोट
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल और अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से जारी मतदान दोपहर 3 बजे तक खत्म हो गया। इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मोहला मानपुर विधानसभा और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के 9 मतदान केंद्रों में मतदान खत्म हो गया है। अब लाइन में लगे लोग ही वोट डाल पाएंगे। बाकी जगह शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
मधुमक्खियों के हमले से भागे मतदाता
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कौड़ीकसा मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवासुर में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला। मतदाता बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागे। 20 मिनट से मतदान प्रभावित। ग्रामीण मतदाताओं में मधुमक्खियों के कारण दहशत।
CG Lok Sabha Election Live Update: तीनों सीटों में 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 47.82 और महासमुंद में 52.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत
अंतागढ़ – 63.40 %
भानुप्रतापपुर – 64.10 %
डौंडीलोहारा – 56.60 %
गुंडरदेही – 56.12 %
कांकेर – 61.90 %
केशकाल – 65.56 %
संजारी बालोद – 54.97 %
सिहावा – 61.82 %
महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत
बसना – 53.74 %
बिंद्रानवागढ़ – 55.49 %
धमतरी – 48.60 %
खल्लारी – 51.50 %
कुरुद – 50.86 %
महासमुंद – 49.23 %
राजिम – 51.88 %
सरायपाली – 55.11 %
राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत
डोंगरगांव – 46.80 %
डोंगरगढ़ – 45.00 %
कवर्धा – 46.32 %
खैरागढ़ – 54.83 %
खुज्जी – 41.10 %
मोहला मानपुर – 63.00 %
पंडरिया – 45.78 %
राजनांदगांव – 43.66 %