December 24, 2024

CG Lok Sabha Election 2024: मोदी ने फिर कहा – कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर, लगा देगी विरासत टैक्स

0
modi-vs-rahul

PM Modi Live: आरक्षण, टैक्स, नक्सलवाद, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बड़ा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र लूट है.. जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी।

LOk Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंबिकापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने एक बार फिर तीखी तेवर दिखाते हुए कांग्रेस की जमकर बुराई की। आरक्षण, टैक्स, नक्सलवाद, आतंकवाद समेत कई अहम मुद्दों पर बड़ा हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का मूल मंत्र लूट है.. जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। बता दें ​कि पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन चुनाव प्रसार सरगुजा में हुआ। इस दौरान पीएम मोदी को सुनने के लिए कोरबा, रायगढ़ लोकसभा के लोग भी पहुंचे हुए थे।

CG Lok Sabha Election 2024: PM मोदी की बड़ी बातें

– पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी संपत्ति बनाते हैं वो आपके बच्चे को नहीं मिलेगी।
– उसे कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।
– विरासत टैक्स का फॉर्मूला कांग्रेस को सैम पित्रोदा ने दिया है।
– विरासत टैक्स अमेरिका में लगाया जाता है।
– हमारी बहनें मंगलसूत्र पहनती है। कांग्रेस ये सब आपसे छीन कर डिजिटल ​बांट देंगे।
– पता है आपसे लूटकर किसे देंगे.. आपको पता है क्या।
– कांग्रेस कहती है कि सरकार आने के बाद एक के बाद एक क्रांतिकारी कदम उठाएंगे।
– साथियों कांग्रेस के कूकर्मो के परिणाम एक के बाद एक सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed