CG BREAKING : जब नक्सलियों को घेरने पहुंचे सुरक्षाबल के जवान, तो संत्री की सुचना पर जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली, भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद
नारायणपुर। CG BREAKING : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार के मार्ग निर्देशन में नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ेरायनार के जंगल पहाड़ में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 23.04.2024 को थाना धनोरा एवं ओरछा से जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं सीएएफ 16वीं वाहिनी की संयुक्त बल ग्राम बडे़रायनार की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुए थे। जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं सीएएफ 16वीं वाहिनी की टीम के द्वारा बड़ेरायनार के जंगल पहाड़ में सर्चिंग गश्त के दौरान, नक्सलियों के द्वारा पूर्व से लगाये गये संत्री द्वारा पुलिस बल के आने की सूचना देकर नक्सलियों को अलर्ट कर दिया जिस पर नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। पुलिस बल द्वारा मौके से नक्सलियों का विस्फोटक बनाने की सामग्री, प्रेसर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर, पर्चा एवं अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।