December 25, 2024

Lok Sabha Election 2024: 43 डिग्री तापमान में योगी, प्रियंका की चुनावी सभा, एक ही दिन, एक ही समय में राजनांदगांव में भरेंगे हुंकार

0
Yogi-priyanka

CG Lok Sabha Election 2024: स्टार प्रचारक चुनावी सभा लेकर प्रचार की कमान संभालेंगे और प्रत्याशियों के प्रति माहौल बनाएंगे। (CG Election news) इसके चलते कल रविवार को मौसमी गर्मी के बीच राजनीतिक पारा भी हाई रहने की संभावना है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों ही राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों का धुआंधार जनसंपर्क चल रहा है। अंतिम दिनों में दोनों ही पार्टी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी में हैं। (CG Election news) स्टार प्रचारक चुनावी सभा लेकर प्रचार की कमान संभालेंगे और प्रत्याशियों के प्रति माहौल बनाएंगे। इसके चलते कल रविवार को मौसमी गर्मी के बीच राजनीतिक पारा भी हाई रहने की संभावना है।

कांग्रेस की ओर से जहां राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 21 अप्रैल को दोपहर 2 बजे डोंगरगांव के मोहड़ में चुनावी सभा लेंगी, तो वहीं भाजपा की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी रविवार को डोंगरगांव के कुमर्दा गांव में 12 बजे आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट 20 अप्रैल को चुनावी सभा स्थल डोंगरगांव मोहड़ में निरीक्षण करने पहुंचेंगे।

फिलहाल भाजपा-कांग्रेस दल के प्रत्याशी 43 डिग्री तापमान के बीच गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर पसीना बहा रहे हैं। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले 24 अप्रैल की शाम 5 बजे चुनावी शोर गुल थम जाएगा। यही कारण है कि भीषण गर्मी में भी बिना थके और बिना रूके प्रत्याशी व पार्टी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

CG Lok Sabha Election 2024: सोशल मीडिया में वार जारी

लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में युवा वोटर बढ़े हुए हैं। अब चूंकि वर्तमान समय सोशल मीडिया का है। शत-प्रतिशत युवा सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टी सोशल मीडिया का भी प्रचार के लिए बखूखी उपयोग कर रही है। इसके लिए स्पेशल वार रूम बनाया गया है, जहां से तरह-तरह के कार्टून और चुनावी मीम्स बनाकर सोशल मीडिया में भेजा रहा। यहां आरोप-प्रत्यारोप से लेकर अपनी रीति-नीति और योजना से ज्यादा विपक्षी दल की खामियों को युवाओं के बीच रखा रहा है।

CG Lok Sabha Election 2024: नवगठित जिले में चुनावी सभा के क्या हैं मायने

पिछले लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा की जीत रही हो, लेकिन खुज्जी और मानपुर मोहला विस से कांग्रेस को बढ़त मिली थी। यही कारण है कि नव गठित जिले के विस क्षेत्रों के वोटर्स को साधने भाजपा इन क्षेत्रों में खूब पसीना बहा रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णुदेय साय मानपुर क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे। शाम-रात को शहर के चार जगह लखोली, नंदई, चिखली और मोतीपुर में भी सभा लेंगे। इससे पहले भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खैरागढ़ पहुंचे थे। आठ विधानसभा में से पांच विस पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है।

CG Lok Sabha Election 2024: निरीक्षण करेंगे प्रदेश प्रभारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट चुनावी समर में पहली बार राजनांदगांव आ रहे हैं। वे 20 अप्रैल को अपरान्ह 4.45 बजे मोहड़ डोंगरगांव में प्रियंका गांधी की सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। सचिन पायलट सहित भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के आगमन को लेकर दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और जोश देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *