December 25, 2024

रायगढ़। CG NEWS : चक्रधर नगर पुलिस ने गौ तस्करी करते दो युवकों को चंद्रपुर और उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा पशु अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों द्वारा डभरा, चंद्रपुर क्षेत्र से मवेशियों को उड़ीसा के बूचड़खाना ले जाने की बात स्वीकार की गई है।

0
HMYUYU

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मूजबूल रसूल पिता मोहम्मद मुख्तार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खटकुल बहार थाना उतरा सुंदरगढ़ उड़ीसा और हरीश मेहर पिता सुरेश मेहर उम्र 24 वर्ष निवासी चंद्रपुर पिकअप वाहन में छह मवेशियों को भरकर उड़ीसा सुंदरगढ़ ले जा रहे थे। इस बात की जानकारी जब गौ रक्षा समिति को लगी तब दो रक्षा समिति के सदस्य उक्त पिकअप वाहन का पीछा किया, जिसे देख पिकअप चालक घबरा गया और गाड़ी को लेकर ग्राम कोतरलिया पतरपाली के भीतर घुस गया और गाड़ी को छोड़कर भाग गए।

मौके पर जब गौ सेवक पहुंचे तब सभी मवेशियों को मुक्त कराया। ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पहले हरीश मेहर को पकड़ा और फिर मूजबूल रसूल को उड़ीसा से पकड़कर लाई है। बताया जा रहा है कि हरीश मेहर पहले झूठ मिल थाना प्रभारी की गाड़ी चलने का काम करता था जिस कारण उसका बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों से परिचय था, इसी कारण वह मवेशी तस्करी का काम धड़ल्ले से कर रहा था। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस से मौके पर पहुंची तब मवेशी तस्करी में उपयोग की जाने वाली पिकअप वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह झुलसा हुआ था। पुलिस आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *