CG BREAKING : कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक व प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी भाजपा में होंगे शामिल
कांकेर। CG BREAKING : कांग्रेस के पूर्व विधायक, प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल शोरी आज भाजपा ज्वाइन करेंगे, आज रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन करेंगे, शिशुपाल शोरी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह पार्टी की खराब नीति और अनदेखी से आहत होकर भाजपा प्रवेश की कही बात, शिशुपाल ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को आदिवासी सीएम देकर आदिवासियों का मान बढ़ाया है।
शिशुपाल शोरी के साथ आज बालोद क्षेत्र से भी कांग्रेस के कई लोग भाजपा प्रवेश करने जा रहे हैं। शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस में 10 साल तक निष्ठा से कार्य करने के बाद भी पार्टी में उनकी अनदेखी होती रही। लेकिन अब वो मन बना चुके हैं कि आम जनता के हित में काम करने वाली भाजपा के साथ जाकर लोगों की सेवा करेंगे।