December 26, 2024

Chapamar karwai: अवैध कोयला बनाने वाले डिपो पर छापामार कार्यवाही, लाखों का कोयला जप्त

0
WhatsApp-Image-2024-04-17-at-5.01.14-PM

बिलासपुर | Chapamar karwai: बिलासपुर में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली हैं. लकड़ी से कोयला बनाने वाले डिपो पर छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है बिलासपुर वन मंडल क्षेत्र के तीन स्थानों पर यह कार्रवाई की गई है. सभी कोयले को जप्त कर वन विभाग नियम विरुद्ध संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रहा है।

बता दें कि उन्हें चिल्हाटी में अनुज विश्वास संचालक से 194 बोरी, कुरेली में संचालक विकास अग्रवाल से 51और अमसेना में संचालक श्रेष्ठ बतरा से 65 बोरी कोयला समेत लकड़ी के जलाऊ चट्टा इसमें प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्रियों को जब्त किया गया। तीनो जगह से जप्त कोयला एवं लकड़ी की अनुमानित क़ीमत 5 लाख आकलन किया गया हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *