December 23, 2024

केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है : शाह

0
केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है : शाह

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में शाह ने कहा कि “गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा। केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ”।

अमित शाह ने यह भी कहा कि “भाजपा में रहते हुए गुजरात में संगठन को सशक्त करने में केशुभाई ने अहम भूमिका निभाई। सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उन्होंने मंदिर के विकास में हमेशा बढ़ चढ़कर सहयोग किया। अपने कार्यों व व्यवहार से केशुभाई सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें”।

श्री केशुभाई पटेल 1995 और 1998 से 2001 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे छह बार गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए। 1977 में आपातकाल के बाद श्री केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए बाद में उन्होने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed