Balod Crime: टुकड़ों में मिली महिला की लाश, दो पैर, दो हाथ और सिर को बोरी में भरकर फेंका, जांच में जुटी पुलिस
Balod Crime News: बालोद जिले के अमलीडीही गांव में टुकड़ों में बोरी में भरी महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दो पैर, दो हाथ और सिर को बोरी में भरकर फेंका गया है। बाडी के अन्य अवशेष नहीं मिले हैं।
Balod Crime News: बालोद जिले के अमलीडीही गांव में टुकड़ों में बोरी में भरी महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दो पैर, दो हाथ और सिर को बोरी में भरकर फेंका गया है। बाडी के अन्य अवशेष नहीं मिले हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच में जुट गई। शव देख हत्या कर डेड बाडी को जलाकर फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि बोरी में महिला की टुकड़ों में लाश अमलीडीही गांव के नहर के ऊपर कचड़े के ढेर पर दबाई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही बालोद एडिशनल एसपी अशोक जोशी, फारेंसिक की टीम, बालोद पुलिस और साइबर की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
बालोद थाना क्षेत्र में दो दिन में हत्या की यह दूसरी वारदात है। शुक्रवार को करीब 60 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका सिर भी धड़ से अलग था। वहीं, शनिवार को टुकड़ों में महिला की लाश मिली है।
राइस मिल के पास मिला युवक का सड़ा गला शव, प्राथमिकी
इधर, बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुम्हारखान स्थित राइस मिल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुरुर थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कोटवार के माध्यम से थाने में शव मिलने की सूचना दी। जिसके बाद थाने की टीम पहुंची और जांच शुरू की।