बोरे में बंद अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी,मृतक के शरीर पर कई गहरे चोट के निशान,रायपुर पुलिस जांच में जुटी
रायपुर – बूढ़ापारा तालाब में बोरे में बंद अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और पुरानी बस्ती थाना की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों से बोरी को बाहर निकालकर देखा तो उसमें एक युवक की रस्सी से बंधी हुई लाश निकली।
मृतक के आंख के पास और घुटने समेत शरीर पर कई गहरे चोट के निशान मिले। आरोपियों ने हत्या कर लाश को बांधकर लाश बूढ़ातालाब में बोरे में भरकर तालाब में फेंकना मान रही है।
मृतक के परिजन काफी देर बाद मौके पर पहुंचे। युवक की पहचान कादरबाड़ा गुरुनानक चौक निवासी शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज खान उम्र 30 से 35 साल के रूप में की। परिजनों के मुताबिक मृतक 3 दिन से लापता था। मृतक आशिक कादर उर्फ फिरोज प्रापर्टी डिलिंग का काम करता था। फिलहाल पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।