CG BIG NEWS : शराब कारोबारियों के एसीबी और ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, दो दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद
दुर्ग। CG BIG NEWS : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शराब के कारोबार से जुड़े भिलाई के दो बड़े शराब कारोबारियों पप्पू ढिल्लो और विजय भाटिया के यहां एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है, आज सुबह से ही एसीबी और ईओडब्लू के दो दर्जन से अधिक अधिकारी शराब कारोबारी के घर पहुंचे और छापे मार कार्रवाई शुरू की।
आपको बता दे कि पिछले दो साल के अंदर ईडी और आयकर विभाग ने तीन बार दोनों शराब कारोबारीयो के यहां छापेमार कार्रवाई की थी, तो वही आज कार्रवाई के दौरान पूर्व व्रती सरकार के शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्षय भी मिले हैं, फिलहाल कार्यवाही जारी है.जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में बड़े शराब कारोबारी के यहां छापेमारी की। दो दर्जन गाड़ियों में जांच अधिकारियों ने पप्पू ढील्लन और विजय भाटिया के यहां दबिश दी। दोनों दुर्ग भिलाई में कांग्रेस के फंड संभालने वाले बड़े नेता हैं।और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास बताए जाते हैं। बताया जाता है कि इन दोनों के यहां पिछले डेढ़ साल में कई बार आयकर विभाग ने छापेमारी की है। एसीबी में कार्यवाही के बाद यह पहले छापेमारी है।