दुर्ग में दर्दनाक हादसा; कर्मचारियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी, 13 लोगों की मौत, मची चीख पुकार
दुर्ग से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां केडिया के कर्मचारियों से भरी बस 50 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी है. इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं. इनमें 5 की हालत गंभीर है, मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है
जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटन कुम्हारी थाना क्षेत्र का है, 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस केडिया दिसलरी से रायपुर कुम्हारी रोड की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर 50 फ़ीट गहरे खाई में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है, दो क्रेन को राहत कार्य लगाया गया है.