December 26, 2024

CG Lok Sabha Election 2024: मोदी बोले – राम मंदिर बनने से नाराज है कांग्रेस, प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी स्वीकार नहीं किया

0
pm_modi_attack_congress

Lok Sabha Election 2024: सोनिया और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मोदी बोले कांग्रेस के शाही परिवार ने तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ही अस्वीकार कर दिया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचकर यदि किसी ने भगवान राम के सामने सिर झुका लिया तो उसे पार्टी से भी निकाल दिया।

PM Modi attacked Congress: भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कांग्रेसी नाराज हैं। सोनिया और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मोदी बोले कांग्रेस के शाही परिवार ने तो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ही अस्वीकार कर दिया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचकर यदि किसी ने भगवान राम के सामने सिर झुका लिया तो उसे पार्टी से भी निकाल दिया। कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

मोदी ने कहा मंदिर के निर्माण को लेकर श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरा देश खुश है, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन को यह रास नहीं आ रहा। उन्होंने कहा रामनवमी बहुत दूर नहीं है। इस बार रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद यह सपना पूरा हुआ है। इसकी सबसे ज्यादा खुशी प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को होना स्वाभाविक है।

Election 2024: भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे

मोदी ने बस्तर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में मैंने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई शुरू की तो कांग्रेसी मेरा सिर फोडऩे की बात करने लगे, मैं उनकी ऐसी धमकी से डरने वाला नहीं। जेल तो उन्हें जाना ही होगा। पूरा देश मेरे साथ है, देश का जन-जन मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने पांच साल तक यहां खूब भ्रष्टाचार किया। हमारी सरकार बनी तो हमने इन पर कार्रवाई शुरू की। अब वे इस कार्रवाई से बौखलाए हुए हैं और मुझ पर हमला कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि वे जब केंद्र से एक रुपए भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। हमने यहां एक रुपए भेजा तो पूरा एक रुपए यहां पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *