नक्सली दहशत के बीच मोदी कल आएंगे बस्तर, विरोधियों को देंगे मुहंतोड़ जवाब, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
CG Loksabha Election 2024: बस्तर लोकसभा की सीट कांग्रेस के पास है। इस बार भाजपा ने 11 की 11 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है। भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं बदला है।
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की एक और दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीट के लिए चुनावी बिगुल बज चुका है। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इन सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी प्रत्याशियों के साथ-साथ स्टार प्रचारकों के कंधे पर भी जा जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभा करने जा रहे हैं।
मोदी 8 अप्रैल को बस्तर में और 19 अप्रैल को राजनांदगांव में सभा करेंगे। वहीं राहुल गांधी की एक चुनावी सभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वे 13 अप्रैल को बस्तर में सभा करेंगे। बस्तर में 19 अप्रैल और राजनांदगांव में 26 अप्रैल को मतदान होगा। मोदी और राहुल अपनी सभा के जरिए मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इनकी सभा के बाद राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे। मतदाता किनकी बातों पर ज्यादा भरोसा जताएंगे, इसका फैसला 4 जून को पता चलेगा।
pm modi and Rahul Gandhi’s meeting in Bastar: मोदी की सभा में भ्रष्टाचार पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी की सभा भ्रष्टाचार पर केंद्रित रह सकती है। बीते विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला किया था। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बयान का भी मोदी जवाब दे सकते हैं
pm modi will come to bastar tomorrow: यह है राजनीतिक मायने
बस्तर लोकसभा की सीट कांग्रेस के पास है। इस बार भाजपा ने 11 की 11 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दावं पर लगी है। भाजपा ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं बदला है।