December 25, 2024

FIR on Charandas Mahanta : चरणदास महंत के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज, PM Modi पर दिए थे विवादित बयान

0
WhatsApp-Image-2024-04-06-at-1.07.31-PM-860x485

राजनांदगांव | FIR on Charandas Mahanta:  पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान के मामले में राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने धारा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने बीते दिनों राजनांदगांव शहर के स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नामांकन रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में राजनांदगांव कोतवाली पुलिस ने डॉ चरण दास महंत के खिलाफ धारा 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में राजनांदगांव के नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि इस मामले को निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया और आरो द्वारा जांच कर प्रतिवेदन दिया गया है , जिस पर कोतवाली थाने में आईपीसी 506 के तहत डॉ चरण दास महंत के खिलाफ अपराध पंजीबद किया गया

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की नामांकन सभा के दौरान डा. चरण दास महंत ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ भूपेश बघेल को मजबूती से खड़े होने वाला नेता बताते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी के सिर पर कोई डंडा मारकर उनका सिर फोड़ सकता है तो वह वह भूपेश बघेल है। इसके बाद उनके इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दिखाई थी और चरण दास महंत का पुतला भी फूंका गया था। वहीं अब इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत के बाद राजनांदगांव कोतवाली थाने में डॉ चरण दास महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। धारा 506 गंभीर चोट, मृत्यु कारित करने की धमकी देने के मामले में दर्ज की जाती है। अब इस धारा के तहत डा. चरण दास महंत के खिलाफ मामला दर्ज होने पर यहां का सियासी पर भी गर्माया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed